जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- भारत के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने वाले मानवीय मूल्यों और सादगी के प्रतीक रतन टाटा की प्रथम पुण्यतिथि पर कानन इंटरप्राइजेज ने सिदगोड़ा कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात जरूरतमंद बच्चों और विद्यार्थियों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरण किया गया। कानन इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, महत्वपूर्ण उपलब्धियों और कारखाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्थापक कानन खां, राष्ट्रीय इंटक के सचिव विजय खां, कानन इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर सुलोचना मिश्रा, जनरल मैनेजर भानु भास्कर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...