पिथौरागढ़, अगस्त 23 -- पिथौरागढ़। 55वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से कानडी में पशु चिकित्साशिविर का आयोजन हुआ। पशुचिकित्सक कमांडेट डॉ.जेके शर्मा ने कानडी में मवेशियों की चिकित्सा जांच की और आवश्यकता अनुसार दवाओं का वितरण किया। स्थानीय ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल की ओर से किए जा रहे इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यों की सराहना की। इस दौरान 40 से अधिक मवेशियों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...