किशनगंज, सितम्बर 2 -- किशनगंज, एक संवाददाता। शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित श्रीकृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर में 2 सितम्बर क़ो भादवा सुदी दशमी पर विशेष पूजा अर्चना एवं भादवा महोत्सव मनाया जायेगा। हर साल की तरह इस वर्ष भी भादवा सुदी दशमी पर बाबा रामदेव की पूजा अर्चना, अभिषेक, श्रृंगार, आरती, सावमानी सहित कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये जायेंगे। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। पूजा अर्चना के बाद भक्त बाबा का दर्शन करेंगे। कानकी स्थित नई और प्राचीन दोनों मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भक्त दर्शन करेंगे। कानकी धाम मंदिर कमिटी के अध्यक्ष गजानन्द मुनका एवं ट्रस्टी बजरंग लाल पारीक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक आयोजन होगा। पैदल यात्री भी किशनगंज, गुलाब बाग,विराटनगर नेपाल, इस्लामपुर से भक्त आयेगे। बता दें कि हर वर्ष भादवा सुदी दशमी...