किशनगंज, फरवरी 12 -- पौआखाली, एक संवाददाता। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ पंचायत के कादोगांव वार्ड नंबर 8 स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की घोर कमी है। सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है। सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। लेकिन अभी भी कुछ स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं की भी घोर कमी इस वजह से वहां के लोगों का स्वास्थ्य सेवा का समुचित लाभ उस केन्द्र से नहीं मिल पाता है। उन्हें बेहतर सेवा के लिए घर से दूर सरकारी सेवा केन्द्रों के लिए जाना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप-स्वास्थ्य केंद्रों में जीवनरक्षक दवा उपलब्ध कराने की बात कर रही है। तातपौआ पंचायत के कदोगांव स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र का भवन विभागीय उदासीनता के कारण...