किशनगंज, जून 15 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। सुखानी थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कादोगांव से 163 ग्राम स्मैक, एक किलो 120 ग्राम गांजा, 5.4 लीटर नेपाली शराब के साथ तीन संदिग्ध कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। एक-एक स्कूटी व मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। सुखानी थाना द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में एसएसबी 19वीं वाहिनी के जवानों ने भी उनका पूरा साथ दिया। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध कारोबारी में विशाल (पिता राजेश) कादो गांव थाना सुखानी , सरफराज (पिता सलाहुद्दीन), राहिल आलम (पिता वाजुद्दीन) जिया पोखर वार्ड नंबर आठ को किशनगंज कारा भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...