गौरीगंज, मई 3 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता क्षेत्र के कादूनाला जंगल में शनिवार दोपहर बाद अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटों और धुएं ने जंगल के एक बड़े हिस्से को घेर लिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वन क्षेत्राधिकारी ज्योतिर्मय शुक्ला ने बताया कि उन्हें अपराह्न चार बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके तुरंत बाद टीम को रवाना किया गया। करीब आधा हेक्टेयर वन क्षेत्र आग से प्रभावित हुआ है। आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। घटना के दौरान जंगल में सूखी पत्तियों और झाड़ियों की अधिकता के चलते आग तेजी से फैली। जिससे वन्य जीवों और जैव विविधता को भी खतरा उत्पन्न हो गया था। समय रहते आग पर काबू पाकर एक बड़ी प्राकृतिक क्षति टाल दी गई। वन विभाग ने ...