गुड़गांव, अक्टूबर 6 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कादीपुर में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय को स्वच्छता, कचरा प्रबंधन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक से स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने घर, विद्यालय और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखते हैं, तभी हमारा शहर स्मार्ट बनता है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्...