सुल्तानपुर, फरवरी 7 -- कादीपुर, संवाददाता सिविल जज कादीपुर के लंबे अवकाश पर जाने के कारण दीवानी न्यायालय के कामकाज के लिए सुलतानपुर के न्यायालयों को प्रभारी नामित किया गया हैं। सिविल जज ने फरवरी माह के लिए अवकाश ले लिया है। जिसके कारण दीवानी मामलों के नए दायरे की सुनवाई के लिए सिविल जज प्रवर खंड कक्ष संख्या 15 सुलतानपुर को तथा फौजदारी मामलों में दो थाना क्षेत्र अखंडनगर व कादीपुर संबंधी जमानत आदि को सुनवाई के लिए अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 21 को नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...