गुड़गांव, अक्टूबर 11 -- गुरुग्राम। कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र के टूटी पटौदी रोड पर ऑटो पलट गया है। जिससे सड़क पर उद्यमियों के लिए परेशानी बनी है। कई महीने से सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क को तोड़ दिया गया है। लेकिन न तो सड़क बन रही है और न ही सीवर लाइन डाली गई। इससे उद्योगों में सामान समय पर नहीं पहुंचने में नुकसान हो रहा है। कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि पटौदी रोड पर रास्ता सही न होने की वजह से एक ऑटो पलट गया। कोई जान माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से जान जोखिम में डालकर चलना पड़ता है। यह हालत कई महीनो से हो रखी है। पटौदी रोड की दयनीय हालत होने के बाद भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। श्रीपाल शर्मा ने कहा कि पटौदी रोड को लेकर अधिकारी ध्यान नहीं देने से सुबह शाम ज...