सीवान, जून 5 -- नौतन ,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र मुरारपट्टी पंचायत के कादिरचक गांव में मंगलवार की रात छत के सहारे घर में घुसकर चोरों ने नगदी व आभूषण समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़ित सोगिला देवी ने थाने में आवेदन दिया है। सोगिला देवी ने बताया कि रात में हम सभी परिवार के सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। चोरों ने छत के सहारे घर में घुसकर घर के अंदर कमरे में रखे बक्से से एक लाख रुपए नगद सोने के आभूषण की चोरी कर लिया। चोरी चोरी कर जैसे ही छत पर पहुंचे तभी छत पर सो रही घर की एक साहसी महिला ने चोर को पकड़कर शोर मचाने लगी। जिस दौरान चारों ने महिला को चाकू का भय दिखाकर फरार हो गए। भागने के दौरान घर के बाहर जल रहे सोलर लाइट में चोरो की पहचान कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच कर उचित...