नवादा, जनवरी 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कादिरगंज में गया के किराना कारोबारी से 3.23 लाख की लूट मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। बताया जा रहा है कि बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से कर ली गयी है। मुंह में गमछा व मफलर बांधे बदमाशों को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। बदमाशों के भागने वाले मार्ग की पहचान भी कर ली गयी है। ताजा जानकारी के मुताबिक विभिन्न तकनीकी संसाधनों व सर्विलांस से बदमाशों के चेहरे की पहचान की कोशिशें की जा रही है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले में नवादा सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार के नेतृत्व में कादिरगंज एसएचओ श्रवण कुमार राम समेत डीआईयू की टीम जांच में जुटी है। मामला कादिरगंज थाना क्षेत्र के माया बिगहा गांव के अमित मशरूम के समीप 25 जनवरी की दोपहर करीब 12:30 बजे की है...