नवादा, मई 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। घटना रविवार तड़के करीब तीन बजे की है। मृतक 22 वर्षीय धीरज कुमार कादिरगंज थाना क्षेत्र के खपराही गांव के चंद्रिका सिंह का बेटा बताया जाता है। परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात करीब 10:30 बजे धीरज कहीं बाहर से घर आया। कुछ देर बाद उसे पेट में दर्द व उल्टियां होने लगी। रविवार तड़के तीन बजे के करीब उसे नवादा के एक निजी अस्पताल में परिजन लेकर पहुंचते हैं। जहां डॉक्टरों ने उसे एडमिट लेने से इनकार कर दिया और सदर अस्पताल ले जाने के लिए कहा। धीरज को सदर अस्पताल लाया जाता है। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव लेकर परिजन घर आ गये। कादिरगंज की पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद खपराही पहुंची और युवक की मौत व शव क...