नवादा, अक्टूबर 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा जिले के कादिरगंज में 60 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव में शनिवार की रात करीब 8:30 बजे की बतायी जाती है। सूचना पर रात करीब 9:15 बजे पुलिस ने मृतक का शव घर की चहारदीवारी के भीतर शेड के नीचे बेड से बरामद किया। मृतक 60 वर्षीय नारायण यादव जमुआवां गांव के स्व. मुंशी यादव के पुत्र थे। घटना के वक्त वह अपने घर की चहारदीवारी के भीतर एक शेड के नीचे चौकी पर सो रहे थे। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान अपराधियों ने घर की चहारदीवारी के भीतर घुसकर उनकी किसी भी भारी हथियार/हथौड़ा आदि से पीट-पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उसी रास्ते भाग निकले। उस वक्त घर के सभी सदस्य अन्य कमरों में थे। कुछ देर के बाद परिजनों ने मृतक ...