सासाराम, नवम्बर 28 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। दरिगांव थाने की पुलिस ने कादिरगंज हनुमान मंदिर के समीप स्थित तालाब के पास से एक देशी कट्टा व भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया है। अपर थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि तालाब के पास एक देशी कट्टा पड़ा हुआ है। जिसके बगल में महुआ का शराब का खेप भी रखा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले कट्टा को जब्त किया। जिसके बाद 195 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त तालाब संतोष पासवान नामक व्यक्ति का है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आखिर तालाब के पास कट्टा व शराब किसने रखा था। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...