नवादा, जनवरी 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले का कादिरगंज बाजार आज एक ऐसी विडंबना का गवाह बन चुका है, जहां आधुनिकता की दौड़ में सड़क तो चौड़ी होने के दावे किए गए, लेकिन धरातल पर जिंदगी रेंगने को मजबूर है। नवादा-जमुई मुख्य मार्ग एसएच-08 पर स्थित यह व्यापारिक केंद्र वर्तमान में तसर उत्पादन को लेकर अपनी समृद्धि के लिए नहीं, बल्कि महाजाम के लिए सुर्खियों में रहता है। यह जाम केवल गाड़ियों का जमावड़ा नहीं है, बल्कि यह प्रशासन की विफलता, आम जनता की बेबसी और विकास के दावों की पोल खोलती एक कड़वी हकीकत है। शहरी क्षेत्र को छोड़कर नवादा सदर प्रखंड के सबसे सघन इलाके कादिरगंज बाजार का जाम अब केवल एक स्थानीय मुद्दा नहीं, बल्कि नवादा जिले के विकास की राह में एक बड़ा अवरोध है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह न केवल आर्थिक क्षति...