नवादा, मई 10 -- रोह, निज प्रतिनिधि कादिरगंज के पास स्थित सकरी नदी पुल पर होने वाली वाहनों की पार्किंग से हादसे का खतरा बढ़ गया है। राजकीय राजमार्ग संख्या 8 के पर अवस्थित इस पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों को पुल पर खड़े वाहनों के कारण विकट स्थिति से जूझना पड़ रहा है। पुल वाहनों की पार्किंग की मनाही के बावजूद व्यवस्था होने के बावजूद इस तरह की स्थिति से प्रशासन की सक्रियता पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। कादिरगंज पुल के पश्चिमी छोर पर टेम्पो और ई रिक्शा का अस्थाई स्टैंड बना हुआ है। वहीं पुल पर जगह जगह भारी वाहन भी खड़े कर दिए जाते हैं। जिसके कारण पुल संकीर्ण हो जाता है और हादसे का भय बना रहता है। पुल के अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या तो है ही। रात में बड़ी गाड़ियों की पार्किंग के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि भारी वाहन, विशेष रूप से...