नवादा, नवम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के कादिरगंज में पूर्व मुखिया की कार पर गोलीबारी करने से जुड़े मामले में कार की तलाशी व सैंपल लिये जाने के क्रम में फॉरेंसिक टीम व पुलिस को कार के भीतर से कारतूस के तीन पिलेट मिले हैं। नवादा पुलिस के मुताबिक मामले की आरंभिक जांच में पुलिस को कार नंबर बीआर 31 एएल 8773 के मालिक का पता चला है। उक्त कार कादिरगंज के ओहारी के शुभंकर राय की बतायी गयी है। तात्कालीक तौर पर मामले की जांच में घटना से संबंधित कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। पुलिस द्वारा फिलहाल मामले में कादिरगंज थाना कांड संख्या-328/25 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मामला कादिरगंज के ओहारी पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश महतो की कार पर गोलीबारी करने व उनके ड्राइवर के साथ मारपीट करने से जुड़ा है। कार के ड्राइवर विजय कुमार गिरी ...