संभल, जुलाई 30 -- जनपद में चोरों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में कादलपुर कुकैटा, हनुमानगढ़ी, और दारनी गांव में लगातार चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। कहीं नकब लगाकर चोरी हो रही है, तो कहीं ताले तोड़कर लाखों का माल उड़ाया जा रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। कादलपुर कुकैटा में सात घरों में नकब, एक में ही चोरी में सफल हुए चोर थाना क्षेत्र ऐंचौड़ा कंबोह के अंतर्गत गांव कादलपुर कुकैटा में सोमवार की रात चोरों ने सात घरों में नकब लगाई, हालांकि वे सिर्फ सुरेश पुत्र रघुवीर के घर से लगभग 10 हजार रुपये का सामान ले जा सके। इससे एक दिन पहले रविवार को वीरपाल के घर से लगभग एक लाख रुपये की चोरी की जा चुकी थी। चोरों ने गांव के हरिशंकर, सोमपाल, गोविंद, नेमपाल और...