रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- खटीमा। वार्ड संख्या 5 कादरी कॉलोनी के वार्डवासियों ने संपर्क मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नरी चंद के मकान से कल्लू तांगे वाले के मकान तक सड़क निर्माण की मांग की गई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनवार अहमद के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि खराब मार्ग के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड मेंबर बसंती सामंत ने कहा कि सड़क बनने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। ज्ञापन देने वालों में खालिद अहमद, अलाउद्दीन, क्यूब, जमाल अली, अतीक अहमद, श्रवण कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...