फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कादरीगेट के प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह, विवेचक संजय कुमार राय समेत सात लोगों के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दी गयी अर्जी में न्यू सैनिक कालोनी नगलादीना निवासी सुनील कुमार उर्फ सुनील राठौर ने कहा कि वह 13 वर्षो से विधि व्यवसाय में है। उनके खिलाफ 23 नवंबर 2023 को कादरीगेट थाने में रमेश चंद्र निवासी मसेनी ने जो मुकदमा लिखाया वह उसके विरोधी पवनवीर सिंह उर्फ सोनू सोलंकी निवासी आवास विकास और उसके साथी सौरभ चौहान निवासी सरैया, कादरीगेट के प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह ने षडयंत्र के तहत झूठा नाम लिखा दिया है। जबकि इस अपराध में नामित मुख्य अभियुक्त से कथित घटना में उसका किसी प्रकार कोई वास्ता नही है। शिकायतकर्ता ने कहा कि यह मुकदमा वादी ...