संभल, अक्टूबर 7 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा की ओर से सोमवार को कादराबाद गांव में पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित ढंग से देशभक्ति गीतों के साथ प्रमुख मार्गों से पथ संचलन करते हुए निकले। इस दौरान गांव में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया। कादराबाद के मां काली मंदिर मार्ग पर संघ की शताब्दी वर्ष यात्रा के अंतर्गत प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें देशभर के स्वयंसेवकों के चित्र और उनका जीवन परिचय प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुकेश गिरी के आवास पर हुआ। अध्यक्षता रामपाल सिंह ने की, जबकि संचालन हरिओम ने किया। जिला प्रचारक दीपक कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि संघ की यह यात्रा शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के बाद संस्कार, सेवा और समरसता की दिशा में समा...