बेगुसराय, जून 27 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। पंचायत उपचुनाव को लेकर मुखिया समेत विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने के साथ ही पंचायतों में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कादराबाद पंचायत में मुखिया पद पर कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। कादराबाद पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों में अजीत कुमार चौधरी को मोतियों की माला, अरुण पासवान को ढोलक, वीरेंद्र पासवान को कलम दावात, श्याम पासवान को टेंपो एवं सियाराम चौधरी को पुल चिन्ह आवंटित किया गया है। अन्य पंचायतों में रिक्त वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए भी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह प्रखंड विकास अधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि कादराबाद पंचायत में मुखिया पद पर पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। बछवाड़ा पंचायत क...