गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शहर के कादरपुर इलाके में एक सड़क हादसे में 26 वर्षीय डिलीवरी बॉय की जान चली गई। मृतक की पहचान मंगल सेन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली गांव नारा फरीदपुर गौटिया का निवासी था और वर्तमान में झाड़सा गांव में किराए पर रहकर पिछले डेढ़ साल से डिलीवरी का काम कर रहा था। घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है। मंगल सेन जब डिलीवरी के लिए जा रहा था, तभी कादरपुर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि डंपर का टायर मंगल के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मंगल की शादी को अभी मात्र डेढ़ साल ही हुआ था और उनका...