बदायूं, सितम्बर 12 -- कस्बा वजीरगंज के ग्रीन हाउस रोड से बरौर अमानुल्लापुर गांव को जाने वाली सड़क पर कादरनगर गांव के पास बिजली का खंभा टूटकर तिरछा हो गया है। जो राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। ग्रामीण अमर सिंह, नेम सिंह, दिनेश कुमार, रामबहादुर, सुमित कुमार आदि ने बताया कि बिजली का खंभा कई दिन से तिरछा खड़ा है। जो दूसरे खंभों के तारों के सहारे टिका है। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में लोग कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि इस खंभे के कारण कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। अवर अभियन्ता रामस्वरूप ने बताया कि खंभा टूटने की सूचना उन्हें मिली है। जल्द ही इस खंभे को बदल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...