बदायूं, अक्टूबर 24 -- कस्बा में थाना के बाहर और कस्बा के मुख्य चौराहे पर भाई दूज के मौके पर दिनभर अफरातफरी और अव्यवस्था का आलम रहा। दुकानदारों ने सड़क पर अपनी दुकानें सजा ली थीं, जिससे मार्ग पूरी तरह संकरा हो गया और आवागमन ठप हो गया। सुबह से शाम तक पूजा-सामग्री खरीदने के लिए निकली महिलाओं और बहनों को घंटों जाम में फंसीं। काफी परेशानी झेलनी पड़ी है। गुरुवार को कस्बा कादरचौक में बदायूं-पटियाली मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति रही है। आश्चर्य की बात यह रही कि पुलिस पूरे घटनाक्रम को देखती रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे, जबकि दुकानदारों की मनमानी और वाहन चालकों की अव्यवस्था से हालात लगातार बिगड़ते गए। त्योहार के मौके पर लोगों की भीड़ बढ़ने के बावजूद यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आई। ...