बदायूं, अगस्त 18 -- कादरचौक क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी का एक वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में छात्राएं प्रभात फेरी में जाती दिखाई दे रही हैं,। वीडियो को एडिट करके चेहरे पर लगाने वाली एक क्रीम और ब्यूटी पार्लर बंद करो जैसे नारे जोड़ दिए गए। इस वीडियो को लेकर छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों में रोष है। लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत से बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंची है। दोषी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वीडियो की जांच की। अपलोड करने वाले युवक को थाने बुलाया। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिग है। उससे पूछताछ की गई है। सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस तरह की गलती न करें। पुलिस का कहना है कि बच्चियों को लेकर अभद्र ...