बदायूं, जून 7 -- बदायूं, विधि संवाददाता। सीजेएम मोहम्मद तौसीफ रजा ने कादरचौक के बीडीओ, तात्कालीन थाना इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर सहित 22 लोगों के खिलाफ कादरचौक निवासी सौदान सिंह ने वाद पर परिवार को धमकाकर निर्माणाधीन बैठक तुड़वाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये। इसके साथ ही विवेचना सीओ स्तर से कराने के आदेश जारी किए हैं। वादी सौदान सिंह ने बताया है कि उसके ससुर दो भाई श्याम सिंह व राय सिंह थे। दोनों भाइयों के मकान अलग-अलग हैं। दोनों की बैठक शामिल में थीं। जिसमें पूरब वाला हिस्सा उसके ससुर का तथा पश्चिम वाला हिस्सा राय सिंह का था। उसके ससुर के कोई संतान नहीं है। उसकी पत्नी चार बहनें है। ससुर की मौत के बाद बैठक पर सास गंगा देवी का कब्जा हो गया। ससुर की मौत के बाद ओमकार सिंह की नीयत खराब हो गई और परिवार के ही अखिलेश पूरी बैठक पर कब्...