बदायूं, जून 23 -- चाइल्डलाइन ने कादरचौक क्षेत्र में एक किशोरी के 23 जून को होने वाले वाल विवाह को रुकवा दिया। विवाह होने की सूचना मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक कमल शर्मा ने सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व बाल कल्याण समिति को दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाया है। जिले में अब तक करीब 15 बाल विवाह रोके जा चुके हैं। रविवार को चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर मुंतजिम, केस वर्कर पुरुषोत्तम, मुख्य आरक्षी कुलदीप मिश्र, आरक्षी रवि कुमार, महिला आरक्षी रेनू थाना एंटी ह्यूमन एवं थाना कादरचौक से हल्का पुलिस गांव में मौके पर पहुंची। टीम ने किशोरी व उसके परिवार से मिले तथा किशोरी के आयु के साक्ष्य मांगे। जिसमे किशोरी की आयु साक्ष्यों के अनुसार 17 वर्ष के आसपास की निकली।जिसके बाद किशारी के पिता को शा...