आगरा, अगस्त 19 -- प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से कादरगंज से नगला हंसी तक तटबंध बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों को मिले आश्वासन से तटबंध बनने की उम्मीद जागी है। मंत्री ने सिंचाई अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं। उम्मीद है जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को जाएगा। उधर नरौरा से लगातार गंगा में छोड़े जा रहे पानी में भले ही कमी आई हो, लेकिन पटियाली के बाढ़ प्रभावित डेढ़ दर्जन गांवों में अभी भी हालात खराब बने हुए हैं। गंगा किनारे बसे नगला जयकिशन, राजेपुर कुर्रा, नगला नरतप व मूजखेड़ा आदि गांवों में आबादी क्षेत्रों भरा पानी कम हो रहा है। बाढ़ प्रभावित गांवों में उमसभरी गर्मी में जलभराव के बीच लोग त्वचा व वायरल रोगों से पीड़ित हो रहे हैं। गड्ढों व गलियों में कीचड़ की वजह से संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। मंगलवार को...