आगरा, अक्टूबर 4 -- नगर के कादरगंज रोड से बंबा होते हुए राम छितौनी तक जाने वाली सड़क की मरम्मत की मांग पीडब्ल्यूडी से की गई है। सपा के पूर्व प्रवक्ता व समाज सेवी अब्दुल हफीज गांधी ने बताया है कि यह मार्ग दर्जनों गांवों को जोड़ता है। रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन रहता है। जर्जर सड़क होने की वजह से किसान, मजदूर और स्थानीय व्यापारियों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। सपा प्रवक्ता ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत कराई जाए, जिससे लोगों को इस मार्ग पर आवागमन में सुविधा हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...