आगरा, जुलाई 23 -- थाना सिकन्दरपुर वैश्य के कादरगंज पुल से मंगलवार को एक युवती ने छलांग लगा दी। युवती को गंगा में कूदता देख थाना पुलिस व पीएसी की फ्लड यूनिट पानी में उतर गई और रेस्क्यू कर युवती को सकुशल निकाल लिया। पुलिस ने युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दी। दोपहर बाद पहुंचे परिजनों को पुलिस ने युवती सुपुर्द कर दी। पुलिस के मुताबिक श्रावणस मास में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनपद के प्रमुख घाटों पर स्थानीय पुलिस, गोताखोर की टीम सतर्कता रखे हुए है। बुधवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे थाना सिकन्दरपुर वैश्य के कादरगंज पुल से आत्महत्या करने के इरादे से गंगा में छलांग लगा दी। अचानक युवती को पानी में कूदता देख लोगों ने चीखपुकार शुरू कर दी। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद पीएसी फ्लड टीम के टीम लीडर मुख्य आरक्षी श्याम सिंह और वोट गोताखोर टी...