खगडि़या, मई 10 -- कात्यायनी स्थान में पुलिस रख रही है विशेष नजर 5. पांच जगह पंाच रिपोर्टर: कात्यायनी स्थान में पुलिस रख रही है विशेष नजर खगड़िया, नगर संवाददाता समय: 3:00 बजे। स्थान: कात्यायनी मंदिर भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस पिकेट पर पदास्थापित पुलिस बल के जवान पूरी तरह से चौकस है। बताया गया कि खासकर सोमवार व शुक्रवार को यहां अप्रत्याशित भीड़ जुटती है। इसके अलावा सामान्य दिनों में भी लोगों की आवाजाही जारी रहती है। ऐसे में लोगों के हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर है। शुक्रवार को दिन के एक बजे पुलिस बल के जवान विभिन्न जगहों पर तैनात दिखे। इस दौरान हर आने जाने वाले पर विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा था। कात्यायनी स्थान में खगड़िया ही नहीं बल्कि विभिन्न जिलों से भी काफी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे...