चाईबासा, नवम्बर 28 -- नोवामुंडी। नोवामुंडी प्रखंड के कातीकोड़ा गांव के सोमरा लागुरी ने सहमति लिए बिना पैतृक जमीन पर डीएमएफटी फंड से सड़क निर्माण कराने का विरोध किया है। सोमरा लागुरी ने गुरुवार को उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपकर योजना से सबंधित संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग की है। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत कोटगढ़ पंचायत के कातीकोड़ा गांव के रहने वाले सोमरा ने संबंधित अधिकारी को सौंपे शिकायत आवेदन में बताया है कि कातीकोड़ा सरकारी बांध से चांदनी चौक तक डीएमएफटी फंड के तहत पीसीसी पथ का निर्माण कार्य चल रहा है। संवेदक ने जमीन मालिक से एनओसी लिए बिना जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...