हल्द्वानी, अगस्त 13 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गौलापार में दस साल के बच्चे की नृशंस हत्या के बाद बड़ियाठ (पाटल) से उसका सिर और हाथ काटा गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल को उसके घर के आंगन के पास गेहूं से भरे लोहे के ड्रम से बरामद कर लिया है। घटना में प्रयुक्त हथियार मिलने के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी बटाईदार के दस साल के बेटे की चार जुलाई को पड़ोसी ने नृशंस हत्या कर दी थी। मासूम के साथ पहले गलत कृत्य करने का प्रयास किया, असफल होने पर लोकलाज की डर से उसकी गला दबाकर हत्या के बाद गला रेता और हाथ व दो अंगुली काटकर घर के पास ही खेत में अलग-अलग जगह दफना दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद किया था। घटना का एसएसपी पीएन मीणा ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा किया था। आला कत्ल बराम...