फिरोजाबाद, जुलाई 28 -- उच्च न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने नारखी ब्लॉक की ग्राम पंचायत कातिकी के ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार बहाल कर दिए हैं। कातिकी निवासी रमेश चंद्र, श्री राम, जितेंद्र पाल सिंह, जोधपाल सिंह एवं अवधेश ने ग्राम प्रधान रविकांत पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। डीएम ने दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था। इसके बाद दिलीप कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह एवं राकेश पाल ने दोबारा से ग्राम प्रधान की शिकायत की। दूसरी शिकायत के आधार पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दूसरी जांच समिति गठित का गठन किया था। जांच के बाद डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज की दिए थे। इसके बाद ग्राम प्रधान ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दी। न्यायमूर्ति प्रकाश पडिया द्वारा सुनाए गए निर्णय म...