पिथौरागढ़, मई 27 -- कनालीछीना विकासखंड के काणाधार में रहने वाली 300 की आबादी पानी की समस्या से जूझ रही हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना का कार्य पूरा होने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि अब घर पर ही पानी मिलेगा, लेकिन अब भी पानी के लिए ग्रामीणों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। काणाधार के ग्राम प्रधान प्रशासक हेमा पंत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जल निगम के सहायक अभियंता पियूष डिमरी को ज्ञापन दिया। इस दौरान पूर्व प्रधान राजेश पंत, हरीश चंद्र जोशी सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि काणाधार में जल जीवन मिशन योजना पार्ट टू का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन अब भी गांव में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। कहा कि मूलस्रोत में चेंबर फटने से पानी का रिसाव हो रहा है। इसके अलावा गांव में पानी स्टोर करने को ...