टिहरी, जून 18 -- लंबे समय से सड़क निर्माण की राह ताक रहे चंबा ब्लॉक के अंधियारगढ़ी और सनगांव को मोटर मार्ग की सुविधा मिलने की उम्मीद जागी है वन महकमे की कार्यवाही से जगी है। मोटर मार्ग निर्माण में बाधा बनी वन भूमि के निस्तारण के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने हरी झंडी दी है। वहीं वन निगम ने भी पेड़ों के पातन का कार्य शुरू कर दिया है। जिसके बाद काणाताल से सनगांव तक करीब 5.8 किमी सड़क का निर्माण जल्द शुरू होने की संभावना है। चंबा-मसूरी फलपट्टी पर काणाताल के नीचे अंधियारगढ़ी, सनगांव में 150 परिवार रहते हैं। विधायक किशोर उपाध्याय बोले 150 परिवारों को मिलेगा वन महकमें की मंजूरी से सड़क का लाभ मिलेगा। अभी सड़क के अभाव में ग्रामीणों को 6 किमी पैदल खड़ी चढ़ाई नापनी पड़ती है। गांव के लोग कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे थे, ल...