कटिहार, सितम्बर 22 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर नवरात्रि पूजा प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व रविवार को आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे। सुबह से ही घाट पर आस्था का माहौल बना रहा। महिलाएं व्रत-पूजन की तैयारी में व्यस्त रहीं तो पुरुष गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने में जुटे रहे। श्रद्धालुओं की भीड़ से पूरा घाट खचाखच भरा रहा,लेकिन इस दौरान लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। घाट पर भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए थे। न तो बैरिकेडिंग की व्यवस्था रही और न ही आपदा प्रबंधन अथवा एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद थी। पार्किंग की अव्यवस्था से घंटों जाम गाड़ियों की पार्किंग की कोई सुविध...