घाटशिला, फरवरी 16 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ प्रखंड रावताड़ा पंचायत के काड़वाकाटा गांव में धर्मगुरु मांझी रामदास टुडू रास्का पुस्तकालय का विधिवत रूप से उद्घाटन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा बहुत ही गौरव की बात है आज धर्मगुरु के नाम पर पुस्तकालय का उद्घाटन करने का मौका मिला। पुस्तकालय का निर्माण विधायक निधि से किया गया है। उन्होंने धर्मगुरु मांझी रामदास टुडू के प्रयोग किए गए खड़ाऊ एवं अन्य सामग्रियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित परिवारों के सदस्यों से कहा ऐतिहासिक सामग्रियों को संजो कर रखें, आने वाला समय धरोहर के रूप में विकास किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित सभी जन समुदाय का अभिवादन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...