रांची, दिसम्बर 17 -- रातू, प्रतिनिधि। विद्या भारती के तत्वावधान में अखिल भारतीय योजना के अंतर्गत 20 दिसंबर को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, काठीटांड़ में 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुटुम्ब (परिवार) व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण के प्रति मातृशक्ति के भीतर भारतीय दृष्टिकोण विकसित करना है। इसके साथ ही, बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता की भूमिका को स्पष्ट करना और सामाजिक समरसता की दिशा में महिलाओं में उनके उत्तरदायित्वों का बोध कराना है। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह है कि यह कार्यक्रम महिलाओं का, महिलाओं द्वारा तथा महिलाओं के लिए किया गया। यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य अजय द्विवेदी ने इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी साझा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...