रांची, जुलाई 23 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काठीटांड़ स्थित पिर्रा रोड में बुधवार की सुबह नौ बजे सवारी बैठाने के लिए चार से पांच ऑटो चालकों में आपस में मारपीट हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार की शाम में भी ऑटो चालकों के बीच आपस में मारपीट हुई थी। इसके लिए प्रशासन और रातू चेंबर ऑफ कॉमर्स को आगे आना चाहिए। झारखंड आंदोलनकारी गौतम दुबे ने बताया कि काठीटांड़ चौक में ऑटो चालकों की मनमानी चल रही है। दुकान के सामने बीच सड़क पर ऑटो खड़ा करते हैं। यदि कोई हटाने के लिए कहे तो लड़ाई करने पर उतारू हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...