रांची, नवम्बर 4 -- रातू, प्रतिनिधि। काठीटांड़ चौक के प्रतिष्ठित कारोबारी सुरेंद्र साहु की सड़क दुर्घटना में रविवार देर रात हुई मौत से व्यपारियों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को रातू चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी व्यापारियों ने विरोधस्वरूप सुबह से दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापारी काठीटांड़ चौक के आसपास सड़क किनारे शांतिपूर्ण धरने पर बैठे रहे। धरना के दौरान मृतक व्यापारी के प्रति संवेदना प्रकट की गई और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारी समुदाय ने एकजुट होकर आवाज बुलंद की। धरना के दौरान रातू चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने आपस में चंदा कर मृतक व्यापारी सुरेंद्र साहु के परिजनों को लगभग 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा चैंबर ने प्रशासन के समक्ष सात सूत्री मांग पत्र तैयार कर रखा। इ...