रांची, सितम्बर 8 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक पर सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे सब्जी बेचनेवाली दो महिलाएं जगह को लेकर भिड़ गईं। दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे का सामान फेंक दिया। इस संबंध में एक महिला पूनम देवी ने रातू चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। पूनम देवी ने बताया कि मैं पिछले कई वर्षों से काठीटांड़ में फुटपाथ पर दुकान लगा रही हूं। इधर, कुछ दिनों से एक अन्य महिला गुड़िया देवी जबरदस्ती मेरी दुकान के पास आकर दुकान लगा रही है और मुझसे झगड़ा करती है। पूनम ने रातू चेंबर ऑफ कॉमर्स से हस्तक्षेप की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...