जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- काठीजोड़िया में हुई आमसभा, अनीता मंडल बनी सेविका कुंडहित,प्रतिनिधि। मंगलवार को प्रखंड के काठीजोड़िया आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जमाले राजा ने की। इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ ने आमसभा में उपस्थित ग्रामीणों को चयन प्रक्रिया को लेकर सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी। आमसभा के दौरान सेविका पद के लिए अनीता मंडल, शिल्पी माजी, और रीना मंडल ने बतौर उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश की। उम्मीदवारों की योग्यता की समीक्षा के क्रम में उच्चतम शैक्षणिक अंक के आधार पर अनीता मंडल को सर्वसम्मति से सेविका पद के लिए चयन किया गया। शांतिपूर्ण ढंग से चयन के उपरांत चयनित अनीता मंडल को बधाई देकर सभा का समापन किया गया। मौके पर पंच...