हापुड़, सितम्बर 14 -- गांव काठीखेड़ा में बुखार से चार वर्षीय बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। शनिवार को सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। डेंगू, मलेरिया का लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया गया। जहां लार्वा मिला, उसे नष्ट किया। जनपद में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। बुखार लोगों का शरीर तोड़ रहा है। यहां जिले के अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। तीन दिन पूर्व बुखार से गांव काठीखेड़ा में अमित कुमार की चार वर्षीय बच्ची अंशिका की मौत हो गई थी। जिसे परिजनों ने डेंगू की आशंका भी जताई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जांच में डेंगू की पुष्टि नहीं हो पाई थी, फिर भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट हैं। शनिवार को सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और जगह जगह डेंगू, मलेरि...