हापुड़, जून 4 -- विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम कांठीखेड़ी में बंद पड़ी 27 खंबों से लाखों रुपये का तार चोरी कर ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत निगम की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर गई। विद्युत निगम की टीम ने पुलिस को मामले की जानकारी दी है। जिस पर पुलिस टीम जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम काठीखेड़ा में विद्युत निगम ने घर की लाइन और नलकूपों की लाइन अलग करने के लिए अलग से लाइन तैयार की थी। लेकिन इस लाइन को चालू नहीं किया गया। सोमवार की रात को तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य करीब 27 खंभों के तार चोरी कर ले गए। कई खंभे में तार चोरी के दौरान गिर गए। मंगलवार की सुबह को ग्रामीण वहां से गुजरे से तो उन्होंने देखा की लाइन चोरी हो गई है। इसकी सूचना तुरंत विद्युत निगम की टीम को दी ...