दुमका, नवम्बर 12 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। काठीकुंड क्रिकेट क्लब की ओर से दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ियों राजीव एवं ज्ञानदीप की स्मृति में अगामी 29 नवंबर से आयोजित राजीव और ज्ञानदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (सीजन-2) प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक की गई। बैठक ललन नाग और प्रदीप मंडल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष के अभिषेक व दीपक, सचिव के रूप में हराधन, संजीव मोदी अन्य समिति सदस्य मौजूद थे। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 3100 निर्धारित किया गया। कुल 16 टीमों को प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। विजेता टीम को 35,000 नकद व बाहुबली कप, वहीं उपविजेता टीम को 25,000 नकद व गोजाल कप प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और...