दुमका, नवम्बर 6 -- काठीकुंड काठीकुंड थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शिकारीपाड़ा- काठीकुण्ड से एक सफेद रंग का महिन्द्रा पिकअप वाहन में लोड अवैध शराब को जब्त किया है। काठीकुण्ड की ओर लाया जा रहा है। यह कार्रवाई वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार पुलिस अवर निरीक्षक विजय प्रताप सिहं सहित जवानों ने की। पुलिस टीम ने चांदनी चौक पहुंची तथा शिकारीपाड़ा-काठीकुण्ड रोड में वाहन जाँच प्रारम्भ किया। वाहन जाँच के क्रम में शिकारीपाड़ा की ओर से एक सफेद रंग का महिन्द्रा पिकअप आते हुए दिखा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया। उक्त पिकअप वाहन के चालक का नाम पता पूछने पर अपना लखन महतो उम्र-45 वर्ष सा०-उदलबानी थाना-जामताड़ा नगर जिला-जामताड़ा बताया। पिकअप में लोड सामग्री के बारे में पूछने पर बताया कि सब्जी लोड है। पुलिस बल के सहयोग से पिकअप में लोड सामाग्री का जां...