दुमका, नवम्बर 6 -- दुमका। काठीकुंड थाना अंतर्गत शिकारीपाड़ा- काठीकुंड पथ से 105 कार्टन अवैध पाउचनूमा विदेशी शराब लदा एक सफेद रंग का महिन्द्रा पिकअप वाहन को जब्त किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त शराब को बिहार में चुनाव को देखते हुए खपाने के लिए ले जाया जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस ने उक्त वाहन को जब रोककर जांच किया तो वाहन में ऑफिसर चॉइस जिसमें फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली लिखा बरामद हुआ। पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...