दुमका, जुलाई 17 -- काठीकुंड , प्रतिनिधि। काठीकुंड दुमका पाकुड़ मुख्य पथ की स्थिति जर्जर हो गई जगह जगह सड़क पर हुए गड्ढों में बरसात का पानी भरे रहने से छोटी छोटी घटनाएं अकसर होती रहती हैं, वहीं काठीकुंड से 8 किलोमीटर दूर स्थिति भुरकुंडा पुल टूटने के कगार पर है। पुल भी कई जगह फटने से पुल में लगा सरिया ऊपर आ गया जिससे दुर्घटना होने का भय बना हुआ है।लोगों की मानें तो उक्त पुल का निर्माण लगभग 15 वर्ष पूर्व ही हुआ है लेकिन उक्त पथ पर कोयला लदी सैकड़ों हाइवा सहित सैकड़ों यात्री बस,गिट्टी लदा हाइवा का आवागमन होता है।जे वी आर कंपनी द्वारा लगभग 10 वर्ष पूर्व ही साहेबगंज/ गोविंदपुर राजमार्ग के रूप में सड़क निर्माण कराया गया था लेकिन भारी वाहनों के आवागमन से उक्त मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया आए दिन बड़ी वाहनों के फंसने से घंटों सड़क जाम की स्थिति ब...